Volkswagen Taigun Onam Edition हुआ लॉन्च कुछ ख़ास फीचर के साथ 14.8 लाख से होगी शुरुआत

(Volkswagen India has introduced the Taigun Onam Edition) फ़ॉक्सवैगन इंडिया ने टाइगुन ओनम इडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसकी हो सकती है शुरुआती क़ीमत 14.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।(Virtus) वर्टूस रेंज में भी है यह उपलब्ध, जिसकी क़ीमत 13.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

इसे भी पढ़ें – Citroen Basalt Coupe सस्ते दाम में SUV का आनंद सिर्फ 7.99 लाख में

  • नए फ़ीचर्स के साथ फ़ेस्टिव इडिशन हुआ पेश
  • मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन में उपलब्ध

Volkswagen Taigun Onam Edition में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ड्युअल-टोन हॉर्न, पडल लैम्प्स और फेंडर पर टीएसआई बैज जैसे अपडेट्स हैं। हालांकि, इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2024 Volkswagen Taigun Onam Edition में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 114bhp का पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे छह-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन (Automatic Transmission) के साथ जोड़ा गया है। 1.5-लीटर इंजन इस बार शामिल नहीं किया गया है।

इस नए इडिशन की वेरीएंट के हिसाब से क़ीमतें नीचे दी गई हैं:

वेरीएंटएक्स-शोरूम क़ीमत
टाइगुन ओनम इडिशन मैनुअल14.08 लाख रुपए
टाइगुन ओनम इडिशन ऑटोमैटिक15.63 लाख रुपए

इसे भी पढ़ें – Covering Your Dreams: How Roof Financing in Orlando Can Transform Your Home

Scroll to Top