Citroen Basalt India (सिट्रोएन इंडिया) जो की एक फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल कम्पनी है, इसने अपनी नई Citroen Basalt Coupe SUV की लॉन्चिंग करके भारतीय वाहन बाज़ार में तहलका मचाया है। सबसे अहम् बात की आप इसकी कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई है। जो इसे सेगमेंट की सबसे कम कीमत की है, और यदि ऐसा है तो Citroen Basalt India को दिला सकती है best Compact SUV का खिताब है। यह आकर्षक कीमत सिर्फ 31 अक्तूबर, 2024 तक बुकिंग करने वालों के लिए वैध बताई जा रही है।
बुकिंग कैसे करें Citroen Basalt Coupe
भारतीय बाज़ार में Citroen Automobiles के लगभग 62 डीलरशिप यानि की 62 शहरों में उपस्थिति बताई जा रही है और कार की बुकिंग कंपनी के सभी अधिकृत डीलरशिप पर 11,001 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है। हालांकि कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर प्री-बुकिंग पहले से ही चल रही और आप चाहे तो ऑनलाइन के माध्यम से भी इनकी ऑफिसियल वेबसाइट में लॉग इन कर सकते है। तो अगर आप इस गाड़ी के लेना चाहते है तो जल्दी करें कही देर न हो जाये।
अगर बात करें Mass Market Segment में Citroen Basalt Coupe SUV भारत में पहली पेट्रोल इंजन की श्रेणी में है, और यदि भारत में पहले से कोई गाडी जिसको यह टक्कर देगी वो है Tata Curvv, हलाकि यह गाडी अभी सिर्फ इलेक्ट्रिक वर्ज़न में भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसका petrol version launch 2 सितंबर, 2024 को बताया जा रहा है।
जानिए इंजन पावर और गियरबॉक्स के बारे में
Citroen Basalt Coupe में दो आप्शन आपको मिलेंगे, पहला 1.2 – लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 80 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। दूसरा 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो (Terbo) पेट्रोल इंजन है जो 109 bhp की पावर देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 190 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 205 Nm का टॉर्क मिलेगा जो की काफी अच्छा फीचर है।
सबसे एहम माइलेज कितना देगी (Citroen Basalt mileage)
Citroen Automobile का यह दावा है कि 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड मॉडल की माइलेज 18 किमी प्रति लीटर है। जबकि 1.2 टर्बो पेट्रोल मैनुअल की माइलेज 19.5 किमी प्रति लीटर है। टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक की माइलेज 18.7 किमी प्रति लीटर बताई गई है, जो अपने सेगमेंट में एक अच्छा माइलेज कहा जा सकता है।
चलिए जानते है फीचर्स क्या है Citroen Basalt interior
अगर फीचर्स की बात करें तो टाटा जैसा दिग्गज आज बाज़ार में धूम मचा रहा है आइये पढ़ें इसमें क्या है ख़ास, नई Citroen Basalt में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, रैपअराउंड टेल लैंप्स, रियर एसी वेंट्स, पीछे बैठे यात्रियों के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट और बहुत कुछ मिलेगा। इस कूपे एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले के साथ एंड्रॉयड ऑटो उम्दा डिजाईन, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा बताया जा रहा है। जो की एक कूल फीचर का फील आपको देगा।
Also Read – भर भर के खूबियों के साथ बाज़ार में आई नयी Toyota BZ4X Car जानिए क्या है ख़ास
सेफ्टी फीचर्स में No Compromise
आज कल की जनता Youtube और सोशल मीडिया वाली है तो सुरक्षा के मामले में No Compromise Policy यहाँ भी आपको देखने मिल सकती है, सुरक्षा के लिहाज से इस कूपे एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स, ESC, रियर पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) दिया जाएगा। मुझे ऐसा लगता है यहाँ पर थोड़ी सी कमी की जा रही है लेकिन कही न कही इसके दाम पे भी निर्भर करता है दोस्त कम दाम में बढ़िया काम चलिए आगे देखते है और क्या क्या है इसमें तो बने रहिये।
भारत में Citroen Automobile की पांचवी कार
सिट्रोएन ऑटोमोबाइल ने भारतीय बाजार अपने कदम 2021 में रखे थे। और सिट्रोएन Basalt भारत में कंपनी ने अपनी पांचवीं कार लायी है। कंपनी इससे पहले भारत में C5 Aircross, C3, e-C3 और C3 Aircross जैसी कारों को लॉन्च कर चुकी है। जिसमे C3 मॉडल अभी तक टॉप सेलिंग रहा है, Citreon Besalt में उसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है, जो इस सभी कारों में है, तो यह तो लोग ही बताएँगे और आने वाला समय की गाड़ी बाज़ार में क्रांति लाती है शांति।
कलर ऑप्शंस में क्या है ख़ास
Basalt Coupe SUV में हर गाडीकी तरह काम वही और नहीं मतलब नयी यार कंफ्यूज मत होना तो आपको पांच भारी मोनोटोन रंगों जैसे – पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू और गार्नेट रेड में उपलब्ध होगी। इसके अलावा दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी होंगे – पोलर व्हाइट के साथ ग्रे रूफ और गार्नेट रेड के साथ ब्लैक रूफ। अगर आप मेरी नहीं भी मानेंगे तो रेड में गाडी ज्यादा क्लासी ही दिख रही है तो यही लेलो तुम्हे कौनसा Fasion Show में जाना है।
बाज़ार में कोम्पेतिटर (Compare)
आज तो गाडी आपको दिला के ही मानेंगे :- भारतीय बाजार में Citroen Basalt Coupe SUV का सामना दिग्गज भरी भरकम होने वाला है क्यूंकि यहाँ पे आपका इंतजार Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Volkswagen Taigun, Honda Elevate, Skoda Kushaq जैसी कई कॉम्पैक्ट एसयूवी कर रही है। वहीं इसका सीधा मुकाबला Tata Curvv से होगा, जिसका पेट्रोल वर्जन कुछ हफ्तों में लॉन्च होने वाला है। तो फाइनली देखना यह है की बसाल्ट अपनी कितनी जगह बना पाती है भारतीय बाज़ार में।
इसे भी पढ़ें – आ रही है धूम मचाने Mahindra Thar Roxx 5 Door